NIA का सक्सेस रेट 100%, कैसे 'आतंकियों का काल' बनी ये भारतीय एजेंसी?
Zee News
NIA History: साल 2024 में NIA की सफलता दर 100 फीसदी रही है. NIA ने 80 मामले दर्ज किए, इनमें 210 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. NIA की सक्रियता के कारण कई उग्रवादी और आतंकवादी हमले टले हैं. चलिए, जानते हैं कि NIA कितना ताकतवर है.
नई दिल्ली: NIA History: एक दौर था जब भारत में हर कुछ महीनों में आतंकी हमले हुआ करते थे. लेकिन बीते कुछ सालों से इनकी संख्या में गिरावट आई है. इसका बड़ा भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जाता है. 2024 में NIA का सक्सेस रेट 100 प्रतिशत रहा है. NIA ने साल 2024 में 80 मामले दर्ज किए, इनमें 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
More Related News
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.