)
Maharashtra: डॉक्टर बोले- मर गया तो कैसे घर ले जाते वक्त जिंदा हो उठा शख्स? कोल्हापुर की ये घटना कर देगी दिमाग खराब
Zee News
Kolhapur Man Shocking Incident: 65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे के लिए एक स्पीड ब्रेकर जीवन रक्षक साबित हुआ, जब अस्पताल से उनका 'शव' एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था.
Maharashtra Kolhapur News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनके शव को ले जा रही एम्बुलेंस के स्पीड ब्रेकर पर आते ही और झटका लगते ही वह शख्स फिर से जीवित हो गया. उस व्यक्ति को पुनः अस्पताल ले जाया गया, जहां से वह दो सप्ताह बाद पैदल घर वापस आया. यानी सही सलामत घर लौटा.
More Related News