)
RAW Missions: इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के 5 बड़े मिशन, जिन्हें याद करके आज भी डरते हैं दुश्मन!
Zee News
RAW Missions: इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ ने ऐसे कई मिशन किए हैं, जो दुनिया की कई खुफिया एजेंसी नहीं कर पाईं.रॉ ने इन मिशन के जरिये दुनिया को चौंका दिया और दुश्मनों को डरा दिया. पाक ने रॉ पर हवा-हवाई आरोप लगाए हैं. चलिए, पढ़ते हैं रॉ के 5 बड़े मिशन के बारे में.
नई दिल्ली: RAW Missions: भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ पर पाकिस्तान ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत रॉ की मदद से पाक में हत्या करवा रहा है. हालांकि, पाक के पास इस बेदम दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. लिहाजा, ये हवा-हवाई बात है, जिसे पश्चिमी मीडिया ने तूल दिया है. हालांकि, रॉ के ऐसे कई ऑपरेशन रहे हैं, जो आज भी दुश्मनों को डराते हैं.
More Related News