Indian Spy in Pakistan: उर्दू सीख, इस्लाम धर्म को जान पाकिस्तानी सेना में शामिल हो गया ये भारतीय जासूस, कहानी Black Tiger की
Zee News
RAW agent black tiger story: ब्लैक टाइगर के नाम से प्रसिद्ध रवींद्र कौशिक ने पाकिस्तान में एक गुप्त भारतीय जासूस के रूप में हिम्मत भरा दूसरा जीवन जिया, जिसके बाद उनकी पहचान उजागर हो गई, जिसके कारण उन्हें वर्षों तक यातनाएं सहनी पड़ीं और जेल में रहना पड़ा.
Indian Spy in Pakistan/ Ravindra Kaushik: जासूसी की असल जिंदगी की दुनिया कहीं ज्यादा क्रूर और अक्सर दिल दहला देने वाली होती है. ऐसी ही कहानी थी रवींद्र कौशिक की. ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर उन्हें नवंबर 1975 में सिर्फ 23 साल की उम्र में पाकिस्तान भेज दिया गया था.
More Related News
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.