![Indian Spy in Pakistan: उर्दू सीख, इस्लाम धर्म को जान पाकिस्तानी सेना में शामिल हो गया ये भारतीय जासूस, कहानी Black Tiger की](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/03/3565564-spy.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Indian Spy in Pakistan: उर्दू सीख, इस्लाम धर्म को जान पाकिस्तानी सेना में शामिल हो गया ये भारतीय जासूस, कहानी Black Tiger की
Zee News
RAW agent black tiger story: ब्लैक टाइगर के नाम से प्रसिद्ध रवींद्र कौशिक ने पाकिस्तान में एक गुप्त भारतीय जासूस के रूप में हिम्मत भरा दूसरा जीवन जिया, जिसके बाद उनकी पहचान उजागर हो गई, जिसके कारण उन्हें वर्षों तक यातनाएं सहनी पड़ीं और जेल में रहना पड़ा.
Indian Spy in Pakistan/ Ravindra Kaushik: जासूसी की असल जिंदगी की दुनिया कहीं ज्यादा क्रूर और अक्सर दिल दहला देने वाली होती है. ऐसी ही कहानी थी रवींद्र कौशिक की. ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर उन्हें नवंबर 1975 में सिर्फ 23 साल की उम्र में पाकिस्तान भेज दिया गया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.