NEET पेपर लीक मामला: बिहार में CBI टीम पर हमला, रांची में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
Zee News
नीट पेपर लीक मामले की जांच में अब तक बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे पांच राज्यों का कनेक्शन सामने आया है. कांग्रेस ने रांची में रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया. रांची में कांग्रेस नेताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर परीक्षा को रद्द करने और उनके इस्तीफे की मांग की.
नवादा. नीट पेपर लीक मामले में दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर हमले की खबर सामने आई है. रजौली के कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को नकली समझकर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की. सीबीआई की जांच टीम में स्थानीय पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल समेत सीबीआई के चार अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों के साथ मारपीट की सूचना रजौली पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ कसियाडीह गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. VIDEO | NEET-UG Row: Congress workers led by party's Jharkhand unit president Rajesh Thakur () burn effigies of Union Education Minister Dharmendra Pradhan in Ranchi.