![Bangladesh Vs India: 'बांग्लादेश चाह रहा भारत से युद्ध'... ममता सरकार के मंत्री ने किया बड़ा दावा!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/12/3589838-yunus.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Bangladesh Vs India: 'बांग्लादेश चाह रहा भारत से युद्ध'... ममता सरकार के मंत्री ने किया बड़ा दावा!
Zee News
India and Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच ममता सरकार के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश भारत से युद्ध करने की कोशिश कर रहा है.
नई दिल्ली: India and Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के बीच हालात नाजुक होते जा रहे हैं. हसीना सरकार हटने के बाद और मुहम्मद यूनुस के आने के बाद दोनों देशों में तनाव बन गया है. अब पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा है कि बांग्लादेश की सरकार योजनाबद्ध तरीके से भारत से युद्ध कराने का प्रयास कर रही है. बता दें कि भारती और बांग्लादेश के बीच कांटे की बाड़ को लेकर भी विवाद चल रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.