Nawab of Pataudi Jr: जब 21 साल के 'टाइगर' ने संभाली कमान, अचानक मिली थी भारतीय टीम की कप्तानी
AajTak
मंसूर अली खान पटौदी को 'टाइगर पटौदी' और नवाब पटौदी जूनियर के नाम से भी जाना जाता था. 1962 में आज ही के दिन (23 मार्च) उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. उनका करियर 46 टेस्ट मैचों का रहा, जिनमें से 40 में वह कप्तान (1962-1975) रहे.
Mansur Ali Khan Pataudi: मंसूर अली खान पटौदी का शुमार भारत के बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में किया जाता है. 1962 में आज ही के दिन (23 मार्च) उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. महज 21 साल 77 दिन की उम्र में कप्तानी कर उन्होंने सबसे युवा कप्तान होने का गौरव हासिल किया था. वर्ल्ड क्रिकेट में उनका यह रिकॉर्ड लगभग 42 साल तक कायम रहा. उन्हें 'टाइगर पटौदी' और नवाब पटौदी जूनियर के नाम से भी जाना जाता था.
2004 में जिम्बाब्वे के ततेंदा ताइबू ने महज 20 साल 358 दिन की उम्र में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. फिलहाल अफगानिस्तान के राशिद खान को सबसे युवा टेस्ट कप्तान (20 साल 350 दिन) होने का गौरव हासिल है. मंसूर अली खान पटौदी आज भी भारत के सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है, जिन्होंने 23 साल 169 दिन की उम्र में टीम की कप्तानी की थी.
टेस्ट में सबसे कम उम्र के कप्तान
1. राशिद खान (अफगानिस्तान), 20 साल 350 दिन, 5 सितंबर 2019 2. ततेंदा ताइबू (जिम्बाब्वे), 20 साल 358 दिन, 6 मई 2004 3. मंसूर अली खान पटौदी (भारत), 21 साल 77 दिन, 23 मार्च 1962
इंग्लैंड में हुए एक कार हादसे ने टाइगर पटौदी की पूरी जिंदगी बदल दी थी. उस हादसे में कार का शीशा उनकी दाईं आंख में जा घुसा और आंख की रोशनी चली गई थी. एक आंख की रोशनी गंवा चुके पटौदी को डॉक्टरों ने क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था, लेकिन पटौदी ने हार नहीं मानी. हादसे के पांच महीने के बाद 1961 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
कॉन्ट्रैक्टर के चोटिल होने पर मिली कप्तानी
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.