![MS Dhoni PAK vs ENG Test: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पाकिस्तानी फैन से भिड़ गए अमित मिश्रा, दिया करारा जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/ms_dhoni_pic-sixteen_nine.jpg)
MS Dhoni PAK vs ENG Test: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पाकिस्तानी फैन से भिड़ गए अमित मिश्रा, दिया करारा जवाब
AajTak
इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच के चार दिनों में 7 शतक लग चुके हैं. ऐसे में सपाट पिच को लेकर जमकर आलोचना हो रही. इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन ने धोनी पर तंज कस दिया. जिस पर अमित मिश्रा ने करारा जवाब दिया...
MS Dhoni PAK vs ENG Test: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर धूम मचा रखी है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में चार दिन का खेल खत्म हो गया है और इस दौरान दोनों तरफ से कुल 7 शतक लग चुके हैं. इसको लेकर रावलपिंडी की पिच की भी जमकर आलोचना हो रही है.
इस पाटा पिच की बहस में एक पाकिस्तानी फैन ने अपने देश और टीम का बचाव करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साध दिया. जब यह कमेंट पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने देखा, तो उन्होंने उस फैन को करारा जवाब दिया.
पाकिस्तानी फैन ने इस तरह धोनी किया तंज
दरअसल, एक पाकिस्तानी फैन हारून नाम के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई. उसने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय फैन्स कह रहे हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ सपाट पिच पर ही बल्लेबाजी कर सकते हैं. यासिर शाह की टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर विदेशी पिचों पर एमएस धोनी से ज्यादा सेंचुरी हैं.'
To those Indian fans saying Pakistani batters can only play on flat tracks. Yasir Shah has more test hundreds away from Asia than MS Dhoni🤫 #PAKvENG
अमित मिश्रा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.