Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने खरीदी नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार, तीन सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार
AajTak
टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप (Jaguar F-Type) कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. शमी के पास और भी कई लग्जरी कारें हैं...
Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर आराम कर रहे हैं. मगर इसी बीच उन्होंने अपने लिए एक नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है. वनडे क्रिकेट में 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद शमी ने खुद को यह कार गिफ्ट दी है.
दरअसल, भारत के स्पीड स्टार शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप (Jaguar F-Type) कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है.
एक करोड़ से ज्यादा कीमत है कार की
इस नई स्पोर्ट्स कार का पावरफुल इंजिन V8 331 kW है, जिसके कारण ही ये कार इतने कम सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की शोरूम कीमत 98.13 लाख रुपए है. ऑनरोड यह कार एक करोड़ से ज्यादा कीमत की होगी. इस कार में 8 स्पीड तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं.
31 साल के शमी ने यह कार शिवा मोटर्स से खरीदी है. कार के साथ शमी और शिवा मोटर्स के डायरेक्टर अमित गर्ग ने फोटो खिंचवाई. अमित गर्ग ने ही कार की चाबी शमी को सौंपी. इसके फोटो अमित ने ही अपने लिंकडिन अकाउंट से शेयर किए हैं. इसी के साथ शमी ने अपने साइन की हुई एक बॉल भी अमित गर्ग को गिफ्ट दी. यह सभी फोटो अमित ने शेयर किए.
हाल ही रॉयल एन्फील्ड की दिखाई थी झलक
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.