![Mohammad Shami: क्या टूट गया मोहम्मद शमी का वर्ल्डकप खेलने का सपना? कबतक हो पाएंगे फिट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/shami-sixteen_nine_0.jpg)
Mohammad Shami: क्या टूट गया मोहम्मद शमी का वर्ल्डकप खेलने का सपना? कबतक हो पाएंगे फिट
AajTak
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कोरोना वायरस हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले भारत को यह झटका लगा है. अब सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ और टी-20 वर्ल्डकप तक फिट हो पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से वह सीरीज़ से पूरी तरह से बाहर हो गए. यह तब हुआ जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहाली पहुंचना शुरू कर चुके थे. करीब एक साल बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी के लिए यह काफी बुरी खबर है. कब वापसी कर पाएंगे मोहम्मद शमी? मोहम्मद शमी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर 17 सितंबर को सामने आई है, ऐसे में वह अभी पूरी तरह से मेडिकल निगरानी में रहेंगे. 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू हो रही है, जो 25 सितंबर को खत्म होगी. ऐसे में इसमें तो वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अगर मोहम्मद शमी की रिकवरी वक्त पर होती है, तो वह 28 सितंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बन सकते हैं. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर, 2 और 4 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज़ भी है. क्या टूटेगा वर्ल्डकप खेलने का सपना? मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 मैच टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ही खेला था. करीब एक साल बाद उनका टीम में चयन हुआ था, साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए उन्हें बतौर रिज़र्व प्लेयर शामिल किया गया था. हालांकि, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें मेन स्क्वॉड में भी शामिल किया जा सकता था. वर्ल्डकप शुरू होने में अभी एक महीना बचा है, ऐसे में मोहम्मद शमी आसानी से तबतक कोरोना से रिकवर हो सकते हैं. इसलिए टी-20 वर्ल्डकप 2022 से बाहर होने की आशंका अभी नहीं है. देखना होगा कि वह कितनी जल्दी मैच फिट हो पाते हैं.टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.