![Lowest Score in Cricket: सिर्फ 8 के स्कोर पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 7 बॉल में विरोधियों ने जीता मैच](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/uae-sixteen_nine.jpg)
Lowest Score in Cricket: सिर्फ 8 के स्कोर पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 7 बॉल में विरोधियों ने जीता मैच
AajTak
वर्ल्डकप के क्वालिफायर मैच में नेपाल टीम सिर्फ 8 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. जवाब में विरोधी टीम यूएई ने सिर्फ 7 बॉल में इस लक्ष्य को पा लिया.
कोई टीम आखिर कितने कम स्कोर पर ऑलआउट हो सकती है? अगर ऐसा सवाल आपके मन में है तो एक चौंकाने वाला जवाब मिला है. नेपाल की अंडर-19 महिला टीम सिर्फ 8 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. विरोधी टीम ने सिर्फ दो ओवर के अंदर इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया.
दरअसल, अंडर-19 महिला वर्ल्डकप के एशिया क्वालिफायर में नेपाल की टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ था. बांगी में हो रहे इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर सबसे पहले बैटिंग का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला शायद एक बुरा सपना साबित हुआ.
नेपाल की तरफ से स्नेहा महारा ने सबसे ज्यादा 3 रन बनाए, वह दस बॉल खेल पाईं. टीम के कुल 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. यूएई की तरफ से महिका गौर ने अपने चार ओवर के कोटे में पांच विकेट लिए. महिका ने दो ओवर मेडन डाले और कुल चार ओवर्स में सिर्फ 2 ही रन दिए.
महिका के अलावा इंदुजा कुमार ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए. समायरा को एक विकेट मिला उन्होंने मैच में सिर्फ यही बॉल डाली थी. इस तरह नेपाल की पूरी टीम 8 ओवर में सिर्फ 8 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
जवाब में यूएई ने इस टारगेट को सिर्फ 7 बॉल यानी 1.1 ओवर में ही पा लिया. टीम ने 113 बॉल रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया और कोई भी विकेट नहीं खोया.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.