Lock Upp: कंगना रनौत का खुलासा, बोलीं- तुषार कपूर मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे
AajTak
तुषार कपूर जेल के अंदर गए और सभी कैदियों से रूबरू हुए. शो में तुषार ने कहा कि मैं जानता हूं कि मंदाना काफी शैतान और नटखट हैं. मैं यहां आया हूं और मुझे लग रहा है कि मैं मैडल टूसॉड्स में हूं, जहां ढेर सारे स्टैचूज हैं और उनमें मेरे आने से जान आ गई है.
Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो 'लॉक अप' (Lock Upp) सुर्खियों में आया हुआ है. वीकेंड पर एक्ट्रेस शो में जजमेंट देने के लिए पहुंचती हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) का शो में स्वागत किया. शो में एक्टर अपनी बहन एकता कपूर (Ekta Kapoor) संग पहुंचे थे. दरअसल, शो के 300 मिलियन व्यूज पूरे हुए हैं, जिसकी खुशी मनाने के लिए दोनों भाई-बहन की जोड़ी शो का हिस्सा बनी. इसके अलावा इस मौके पर एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की पांचवीं सालगिराह भी मनाई गई.
तुषार कपूर जेल के अंदर गए और सभी कैदियों से रूबरू हुए. शो में तुषार ने कहा कि मैं जानता हूं कि मंदाना काफी शैतान और नटखट हैं. मैं यहां आया हूं और मुझे लग रहा है कि मैं मैडल टूसॉड्स में हूं, जहां ढेर सारे स्टैचूज हैं और उनमें मेरे आने से जान आ गई है. कंगना का शुक्रिया अदा करते हुए तुषार ने कहा कि थैंक्यू. मैं तुमसे बात करने की सोच रहा था और देखो मैं यहां हूं. इसपर एकता कहती हैं कि कंगना तुम्हारा शो में स्वागत करने को लेकर काफी खुश थी. इसपर तुषार कहते हैं कि कंगना मेरी फेवरेट हैं. मैं उनकी फिल्म देखकर हमेशा ट्वीट करता हूं.
Dhaakad के टीजर में दिखा क्वीन Kangana Ranaut का धाकड़ अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कंगना ने की तुषार की तारीफ कंगना इसपर मुस्कुराकर कहती हैं कि मैं यह बात सबके सामने कहना चाहती हूं. इस इंडस्ट्री में मेरा तुषार से बढ़कर कोई और सपोर्टर नहीं है. पूरी इंडस्ट्री में तुषार मेरा बहुत सपोर्ट करते हैं. यह अद्भुत है. हर तरह की लड़ाई में, जो भी मेरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ चल रही है, लोगों के साथ चल रही है, तुषार मेरा बहुत सपोर्ट करते हैं. तुषार हाथ जोड़कर कंगना रनौत का शुक्रिया अदा करते हैं और कहते हैं, 'कितनी स्वीट बात कही तुमने.'
Lock Upp: कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो में होगी Umar Riaz की एंट्री, ऐसी है चर्चा!
शो में तुषार कपूर ने कैदियों संग कुछ गेम्स खेले. इसके अलावा उन्होंने अपनी नई किताब 'बैचलर डैड' के बारे में भी बात की. अपनी बुक की एक कॉपी कैदी मुनव्वर फारूकी को गिफ्ट करते हुए कहा कि कम से कम तुम इसे अपनाओ, क्योंकि तुम एक सिंगल डैड हो. भरोसा रखो, यह अच्छी किताब है. कंगना रनौत के इस शो में करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे, अजमा फल्लाह और मंदाना करीमी के अलावा और भी कई कंटेस्टेंट्स हैं जो धमाल मचा रहे हैं.
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.