KL Rahul 101 Vs South Africa: केएल राहुल के लिए बेहद लकी है ये ग्राउंड, शतक जड़कर मचा देते हैं तबाही
AajTak
KL Rahul at Centurion: केएल राहुल ने सेंचुरियन में ऐतिहासिक शतक जड़ा, यह उनके करियर का आठवां टेस्ट शतक रहा. खास बात यह है कि केएल राहुल का आखिरी टेस्ट शतक भी करीब दो साल पहले इसी मैदान पर आया था. वहीं यह शतक जड़कर केएल राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
KL Rahul 101 Runs Vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया सेंचुरियन में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. आज (27 दिसंबर) टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने ऐतिहासिक शतक जड़ा. केएल राहुल के लिए सेंचुरियन का यह मैदान बेहद लकी रहा है. उनका बल्ला यहां हमेशा गरजता है.
वहीं बतौर विदेशी विकेटकीपर ( साउथ अफ्रीका में) सेंचुरियन में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यहां केवल बतौर विकेटकीपर मार्क बाउचर (2 शतक), एबी डीविलियर्स (1 शतक) और क्विवंटन डि कॉक (1 शतक) जड़ पाए हैं. बहरहाल, राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां शतक पूरा किया. केएल राहुल का आखिरी टेस्ट शतक भी सेंचुरियन में 26 दिसंबर 2021 से शुरू हुए टेस्ट में आया था. केएल राहुल ने अब तक जो भी आठ शतक जड़े हैं, उनमें 7 विदेशी धरती पर आए हैं. भारत की धरती पर केएल राहुल का एकमात्र शतक चेन्नई में साल 2016 में आया था, उन्होंने तब इंग्लैंड टीम के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली थी.
वहीं सेंचुरियन की बात की जाए तो यहां केएल राहुल ने यहां कुल 5 पारियां खेली हैं. उन्होंने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 13 जनवरी 2018 से खेला था, उस मैच में केएल राहुल उतने सफल नहीं रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 10 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए. केएल राहुल 26-30 दिसंबर 2021 को सेंचुरियन में अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे. तब उन्होंने इस मैच में 123 और 23 रनों की पारियां खेलीं.
कल (26 दिसंबर 2023) से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में केएल राहुल 70 रन पर नाबाद थे, आज (27 दिसंबर 2023) को उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इस मैच में कीपिंग भी कर रहे केएल राहुल 95 रनों पर थे,
📸📸💯@klrahul 🙌🙌#SAvIND pic.twitter.com/lBEC4UisFa
इसके बाद उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हालांकि, इसके बाद वो 4 गेदों का सामना करने के बाद वो नांद्रे बर्गर की गेंद पर 101 रन पर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को 3 विकेट मिले.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.