![KL Rahul 101 Vs South Africa: केएल राहुल के लिए बेहद लकी है ये ग्राउंड, शतक जड़कर मचा देते हैं तबाही](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/658bfab8c0dac-kl-rahul-scored-101-runs-against-south-africa-getty-272143490-16x9.png)
KL Rahul 101 Vs South Africa: केएल राहुल के लिए बेहद लकी है ये ग्राउंड, शतक जड़कर मचा देते हैं तबाही
AajTak
KL Rahul at Centurion: केएल राहुल ने सेंचुरियन में ऐतिहासिक शतक जड़ा, यह उनके करियर का आठवां टेस्ट शतक रहा. खास बात यह है कि केएल राहुल का आखिरी टेस्ट शतक भी करीब दो साल पहले इसी मैदान पर आया था. वहीं यह शतक जड़कर केएल राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
KL Rahul 101 Runs Vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया सेंचुरियन में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. आज (27 दिसंबर) टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने ऐतिहासिक शतक जड़ा. केएल राहुल के लिए सेंचुरियन का यह मैदान बेहद लकी रहा है. उनका बल्ला यहां हमेशा गरजता है.
वहीं बतौर विदेशी विकेटकीपर ( साउथ अफ्रीका में) सेंचुरियन में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यहां केवल बतौर विकेटकीपर मार्क बाउचर (2 शतक), एबी डीविलियर्स (1 शतक) और क्विवंटन डि कॉक (1 शतक) जड़ पाए हैं. बहरहाल, राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां शतक पूरा किया. केएल राहुल का आखिरी टेस्ट शतक भी सेंचुरियन में 26 दिसंबर 2021 से शुरू हुए टेस्ट में आया था. केएल राहुल ने अब तक जो भी आठ शतक जड़े हैं, उनमें 7 विदेशी धरती पर आए हैं. भारत की धरती पर केएल राहुल का एकमात्र शतक चेन्नई में साल 2016 में आया था, उन्होंने तब इंग्लैंड टीम के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली थी.
वहीं सेंचुरियन की बात की जाए तो यहां केएल राहुल ने यहां कुल 5 पारियां खेली हैं. उन्होंने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 13 जनवरी 2018 से खेला था, उस मैच में केएल राहुल उतने सफल नहीं रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 10 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए. केएल राहुल 26-30 दिसंबर 2021 को सेंचुरियन में अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे. तब उन्होंने इस मैच में 123 और 23 रनों की पारियां खेलीं.
कल (26 दिसंबर 2023) से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में केएल राहुल 70 रन पर नाबाद थे, आज (27 दिसंबर 2023) को उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इस मैच में कीपिंग भी कर रहे केएल राहुल 95 रनों पर थे,
📸📸💯@klrahul 🙌🙌#SAvIND pic.twitter.com/lBEC4UisFa
इसके बाद उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हालांकि, इसके बाद वो 4 गेदों का सामना करने के बाद वो नांद्रे बर्गर की गेंद पर 101 रन पर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को 3 विकेट मिले.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.