Kapil Dev India vs Pakistan T20 World Cup: पाकिस्तान से ज्यादा मैच नहीं होना चाहिए?, शाहिद आफरीदी के सामने कपिल देव ने सुनाई खरी-खरी
AajTak
भारतीय टीम का आज पाकिस्तान के साथ हाइवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले होने वाला यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय लीजेंड कपिल देव ने पाकिस्तानी चैनल पर बड़ा बयान दिया है...
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: क्रिकेट फैन्स के लिए दिवाली से ठीक पहले आज (23 अक्टूबर) एक बड़ा दिन है. आज ही भारत और पाकिस्तान टीम के बीच महामुकाबला होना है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस एक बजे होगा.
मैच से पहले फैन्स उत्साहित है, तो दोनों ही टीमों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी एक-दूसरे पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं. यानी आज मैदान पर जितना रोमांच दिखाई देगा, उससे कहीं ज्यादा माहौल मैदान के बार मैच से पहले बन गया है. इसी बीच 1983 के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तानियों को खरी-खरी सुना दी है.
दरअसल, कपिल देव भारतीय और पाकिस्तानी दोनों चैनल से बात कर रहे थे. उस वक्त पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी भी मौजूद थे. इसी दौरान पाकिस्तानी एंकर ने कपिल से पूछा कि भारत-पाकिस्तान के बीच ज्यादा मैच होना चाहिए?
'इतने मैच हों कि हर बार फैन्स को मजा आए'
इसके जवाब में कपिल देव ने साफ शब्दों में कहा कि ना ज्यादा और ना ही कम, बल्कि इतने मैच होना चाहिए कि हर बार फैन्स को देखने में मजा आए. कपिल ने कहा, 'हम कम मैच खेलते हैं, यह अच्छा है, क्योंकि ज्यादा खेलो तो फिर कोई पहचान नहीं रहती है. कभी-कभी खेलो तो उसकी जो बात और उसकी जो चर्चा होती है, वह बहुत सालों तक जाती है.'
भारतीय लीजेंड कपिल देव ने कहा, 'बहुत ज्यादा मैच हो जाएं, तो कभी-कभी हमें भी पता नहीं चलता है कि दो साल पहले कौन सी सीरीज किसके साथ खेले थे. कौन स्पॉन्सर था. लेकिन पाकिस्तान के साथ बहुत ज्यादा मैच होंगे, तो वह भी तकलीफ है, बहुत कम मैच होंगे, तो वह भी तकलीफ है. मैं तो यही चाहूंगा कि इतने मैच हों कि हम भी हर मैच का तुल्फ ले सकें.'
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.