John Edrich most boundaries: क्रिकेट का 'बाउंड्री किंग...', अब तक नहीं टूटा धुआंधार बैटिंग का ये रिकॉर्ड
AajTak
एक टेस्ट पारी में बाउंड्री (चौके-छक्के) के सहारे सबसे ज्यादा रन बटोरने की बात करें, तो 59 साल पुराना रिकॉर्ड सामने आता है. आज ही के दिन (9 जुलाई) यह कीर्तिमान बना था.
क्रिकेट की पिच पर जब कोई बल्लेबाज हावी होता है, तो चौके-छक्के की बौछार कर देता है. सीमा पार जाती गेंदों को देख दर्शक जहां रोमांचित हो उठते हैं, वहीं गेंदबाज अपना सिर पकड़ने के अलावा कुछ नहीं कर पाता है. एक टेस्ट पारी में बाउंड्री (चौके-छक्के) के सहारे सबसे ज्यादा रन बटोरने की बात करें, तो 59 साल पुराना रिकॉर्ड सामने आता है. आज ही के दिन (9 जुलाई) यह कीर्तिमान बना था.
इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉन एडरिच के नाम ऐसा रिकॉर्ड है, जो आज भी बरकरार है. वह एक पारी में बाउंड्री से सर्वाधिक रन बटोरने का अनोखा रिकॉर्ड रखते हैं. एडरिच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट (8-13 जुलाई 1965) में नाबाद 310 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 52 चौके और 5 छक्के जमाए थे. उन्होंने अपने इस तिहरे शतक में 238 रन चौके और छक्के से जुटाए, यानी पारी में 77% रन बाउंड्री के सहारे आए.
सिर्फ चौके की बात करें, तो एक पारी में सबसे ज्यादा चौके का रिकॉर्ड भी जॉन एडरिच के नाम है. एडरिच के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी पारी में 50 चौके नहीं लगा पाया है. एडिरच ने 52 चौके जमाए. 1965 के लीड्स टेस्ट में उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा था, उन्होंने 1930 इसी मैदान पर (इंग्लैंड के खिलाफ) 334 रनों की पारी में 46 चौके लगाए थे.
टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक चौके
1. जॉन एडरिच (इंग्लैंड)- 52 चौके, 5 छक्के (310*), लीड्स, विरुद्ध न्यूजीलैंड- 1965)
2. वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 47 चौके, 1 छक्का (254) लाहौर, विरुद्ध पाकिस्तान- 2006)
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.