IPL mega auction 2022: लखनऊ के लिए खेलेंगे क्रुणाल पंड्या, भाई हार्दिक की टीम ने नहीं खरीदा
AajTak
नीलामी के दौरान क्रुणाल पंड्या को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8.25 करोड़ रुपए कीमत चुकाकर खरीद लिया है. क्रुणाल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी...
IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का मेला 12 फरवरी से सज गया है. पहले दिन श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर समेत कई दिग्गजों को खरीदा गया. इसी कड़ी में स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को भी नई टीम मिल गई. .@LucknowIPL welcome @krunalpandya24 with open arms 🙂#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/POx7DNvbzO
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.