![IPL Auction 2024: स्टार्क की रिकॉर्डतोड़ बोली के बीच छाए हर्षल पटेल... प्रीति जिंटा की टीम ने यूं मारी बाजी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/harshal-patel1-sixteen_nine.jpg)
IPL Auction 2024: स्टार्क की रिकॉर्डतोड़ बोली के बीच छाए हर्षल पटेल... प्रीति जिंटा की टीम ने यूं मारी बाजी
AajTak
आईपीएल ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी जलवा देखने को मिला. हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पार्ट थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 20 दिसंबर (मंगलवार) को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुआ. इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 216 भारतीय प्लेयर्स रहे. देखा जाए तो 332 खिलाड़ियों की सूची में 113 कैप्ड, 217 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल थे. कुल 116 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 24 क्रिकेटर थे.
आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी जलवा देखने को मिला. हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल इस मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. हर्षल आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट थे.
𝐒𝐚𝐝𝐝𝐢 𝐲𝐚𝐚𝐫𝐢, 𝐬𝐚𝐚𝐥𝐨𝐧 𝐩𝐮𝐫𝐚𝐚𝐧𝐢! 🤩#SherSquad, ready to see our 🦁s together in red and gold? 😍#HarshalPatel #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/knzYwdM7Ux
ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटन्स (GT) ने सबसे पहले हर्षल पटेल के लिए बोली लगाई. फिर पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी हर्षल को खरीदने के लिए रेस में शामिल हो गई. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास पर्स में सिर्फ 13.75 करोड़ रुपये थे, जिसके चलते वह पंजाब किंग्स को चुनौती नहीं दे पाई. ऐसे में पंजाब ने लखनऊ और गुजरात को पछाड़ते हुए हर्षल को अपने पाले में कर लिया. आरसीबी ने हर्षल के लिए थोड़ी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
स्लोअर गेंद फेंकने में माहिर हैं हर्षल
हर्षल पटेल टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ गेंदबाज माने जाते हैं. हर्षल स्लोअर गेंदों से विकेट चटकाने में माहिर हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पर्पल कैप (32 विकेट) हासिल की था. इस दौरान उन्होंने एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो' के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.