![IPL 2022: Virat Kohli के मैच विनिंग कैच पर चीयर करती नजर आईं सास, क्यूट फोटो वायरल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/collage-23_0-sixteen_nine.jpg)
IPL 2022: Virat Kohli के मैच विनिंग कैच पर चीयर करती नजर आईं सास, क्यूट फोटो वायरल
AajTak
IPL 2022: RCB का सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा अपनी फैमिली संग मैच देखने पहुंची. भले ही खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने मैच विनिंग कैच पकड़ा. इस दौरान विराट की सास यानी अनुष्का शर्मा की मॉम उन्हें सपोर्ट करती नजर आईं.
IPL 2022: इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के लिए महाकुंभ का समय है. IPL टूर्नामेंट चल रहा है और इस मौके पर फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं. जब आईपीएल चलता है तो स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार्स भी मौजूद होते हैं. कुछ समय पहले ही लखनऊ सुपरज्वाइंट्स का सपोर्ट करने के लिए एक्टर सुनील शेट्टी नजर आए थे. अब RCB का सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा अपनी फैमिली संग मैच देखने पहुंचीं. विराट कोहली ने मैच विनिंग कैच पकड़ा. इस दौरान विराट की सास यानी अनुष्का शर्मा की मॉम उन्हें सपोर्ट करती नजर आईं.
विराट को मिला सासू मां का सपोर्ट
दरअसल मैच क्रूशियल मोड़ पर था और इस दौरान RCB को विकेट की तलाश थी. ऋषभ पंत मैदान पर सेट हो चुके थे और बड़े-बड़े शॉर्ट्स लगा रहे थे. अगर वे 1-2 ओवर और मैदान पर टिक जाते तो मैच RCB के चंगुल से निकल ही जाता. लेकिन 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद को भांपने में ऋषभ चूक कर गए. ऋषभ ने मारा तो शॉर्ट तेजी से था लेकिन टाइमिंग में दिक्कत हो गई और विराट कोहली ने एक शानदार कैच लपक लिया. ऋषभ ने 17 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए.
Virat Kohli IPL 2022: किंग कोहली का 'वन हैंड कैच', ऋषभ पंत को आउट कर पलट दिया मैच
ये कैच लपकने के बाद ही RCB के सपोर्टर्स खुशी से झूम उठे. अनुष्का शर्मा भी काफी खुश नजर आईं. साथ ही उनके बगल में खड़ी उनकी मॉम आशिमा शर्मा ने भी विराट को थम्प्सअप किया और वे भी इस कैच से काफी खुश थीं. विराट ने सुपरमैन की तरह उछल कर कैच लिया और मैच का रुख बदल दिया. अपनी सासू मां के इस थम्प्सअप पर विराट ने रिएक्ट भी किया और खुशी जाहिर करते नजर आए. इस दौरान की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कब चलेगा विराट का बल्ला?
![](/newspic/picid-1269750-20250203113002.jpg)
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.