IPL 2022: मुंबई इंडियंस को होम एडवांटेज? टीमों ने इस बात पर जताई आपत्ति
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जल्द ही सभी के सामने आने वाला है. लीग के मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे.
मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी सीजन से पहले होस्ट वेन्यू को लेकर एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से सभी टीमों को होस्ट वेन्यू की जानकारी दे दी गई थी. IPL के 15वें सीजन में 70 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें 15 मुकाबले पुणे और 55 मुकाबले मुंबई में होने हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को लेकर टीमों ने आपत्ति जताई है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.