![India Women's U19 World Cup Win: वर्ल्ड कप चैम्पियन महिलाओं के कमाल को सलाम, सचिन तेंदुलकर ने किया सम्मान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/u19_world_cup_india-sixteen_nine.jpg)
India Women's U19 World Cup Win: वर्ल्ड कप चैम्पियन महिलाओं के कमाल को सलाम, सचिन तेंदुलकर ने किया सम्मान
AajTak
शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अब बीसीसीआई की ओर से विजेता टीम का सम्मान किया है. खास बात यह है कि खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला...
India Women's U19 World Cup Win: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. सम्मान समारोह भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच की शुरुआत से पहले हुआ है. खास बात यह है कि खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला.
बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इसकी पुष्टि पहली ही कर दी थी. जय शाह ने रविवार को खिताबी जीत के के बाद बीसीसीआई की ओर से पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की थी.
अब अहमदाबाद में सचिन के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह समेत बाकी अधिकारियों ने मिलकर खिलाड़ियों का सम्मान किया. साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन महिला टीम को 5 करोड़ रुपये इनाम राशि का चेक भी सौंपा.
चैम्पियन टीम को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये
जय शाह ने ट्वीट किया था, 'भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.'
इस तरह फाइनल में इंग्लैंड को हराया था
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.