India vs Australia 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पैट कमिंस नहीं लौटेंगे भारत, इस प्लेयर को मिली कप्तानी
AajTak
भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 0-2 से पीछे है. अब तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. कमिंस अब चौथे टेस्ट के लिए ही शायद उपलब्ध हो पाएंगे.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. कमिंस दूसरे मैच की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और वह इस मैच के लिए नहीं लौटेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है.
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में कप्तानी की बागडोर संभालेंगे. कमिंस ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार दूसरी टेस्ट हार के बाद सिडनी के लिए उड़ान भरी था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस की मां की तबीयत ठीक नहीं है.
कमिंस ने कही ये बात
दिल्ली टेस्ट के तीन दिन में समाप्ति के बाद कुल नौ दिनों का ब्रेक है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि 29 वर्षीय कमिंस बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत लौट आएंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. कमिंस अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के लिए आएंगे या नहीं ये देखना होगा. कमिंस ने कहा, 'मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ यहां सबसे अच्छा हूं. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथियों से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं.'
JUST IN: Pat Cummins will remain home for the third #INDvAUS Test in Indore after he this week returned to Sydney due to a family illness | @LouisDBCameron https://t.co/zlAXrSclc5 pic.twitter.com/COIpgKUpfD
स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद अपनी वाइफ के साथ कुछ दिनों की यात्रा पर दुबई चले गए. उन्हें कमिंस के अगले टेस्ट के लिए बाहर होने के फैसले के बारे में वहीं पर सूचना मिली. स्मिथ ने 2021 में उप-कप्तानी का दायित्व संभालने के बाद दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है, जो एडिलेड में हुए थे.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.