IND vs WI 1st ODI: शुभमन गिल की वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, अर्धशतकीय पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब
AajTak
शुभमन गिल ने विंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार 64 रनों की पारी खेली. गिल के छोटे से वनडे इंटरनेशनल करियर का यह पहला पचासा रहा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित पहले वनडे मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. शुभमन गिल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की शानदार पारी, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. 22 वर्षीय शुभमन गिल के वनडे करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. दाएं हाथ के बैटर गिल को मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने एक सटीक थ्रो पर रन-आउट किया.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
धवन के साथ की शतकीय साझेदारी
टॉस हाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने बेजोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने कमजोर गेंदों का जमकर फायदा उठाया और महज 17.4 ओवर्स में 119 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. गिल इस साझेदारी में ज्यादा आक्रामक दिखे और उन्होंने महज 36 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया. गिल के पचासे के बाद धवन कहां पीछे रहने वाले थे और वह भी कुछ समय बाद अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंच गए. हालांकि गिल काफी अनलकी रहे और धवन के पचास रन बनाने के कुछ देर बाद वह रन आउट हो गए.
लगभग ढाई साल बाद खेल रहे थे वनडे मैच
इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने महज तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. गिल ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था. बीसीसीआई ने इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम देने का फैसला किया है. इसके चलते ही गिल को टीम में जगह मिली.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.