![IND vs WI: 'वो लोग चिढ़ा रहे थे, तो मैंने उनके जैसा डांस किया', श्रेयस-सिराज का मजेदार इंटरव्यू, Video](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/assets/202207/screenshot-213-sixteen_nine_0.png)
IND vs WI: 'वो लोग चिढ़ा रहे थे, तो मैंने उनके जैसा डांस किया', श्रेयस-सिराज का मजेदार इंटरव्यू, Video
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए बेशकीमती योगदान दिया. श्रेयस ने जहां बल्ले से शानदार खेल दिखाया, वहीं सिराज ने दो विकेट चटकाए. यही नहीं मैच का आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज ने ही फेंका था जिसमें विंडीज की टीम जीत के लिए जरूरी 15 रन नहीं बना पाई थी.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में तीन रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे थे जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए जरूरी 15 रन नहीं बनाने दिए. जीत के बाद सिराज के बॉलिंग की खूब तारीफ हो रही थी.
पहले वनडे मुकाबले के बाद मोहम्मद सिराज और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक-दूसरे का मजेदार इंटरव्यू लिया. बीसीसीआई ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. इंटरव्यू में जहां सिराज ने श्रेयस से आखिरी ओवर के बारे में बात की. वहीं श्रेयस ने भी शमराह ब्रूक्स का कैच लेने के बाद मैदान पर डांस करने की वजह का खुलासा किया.
मुझे अपने प्लान पर पूरा भरोसा था: सिराज
सिराज ने बताया, 'मुझे लास्ट ओवर में अपने यॉर्कर पर भरोसा था, साथ ही बॉल भी काफी रिवर्स हो रहा था. ऐसे में मैं इस प्लान पर पूरी तरह अमल करना चाहता था. आखिरी दो गेंदो के खेल में मेरी भी धड़कनें तेज हो गई थीं क्योंकि उस मोमेंटर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था. मेरा यही प्लान था कि चार गेंदों की तरह बाकी दो गेंदों पर भी खुद को पूरी तरह बैक करूं.
उधर श्रेयस अय्यर ने डांस करने को लेकर कहा, 'वो लोग चिढ़ा रहे थे कैच ड्रॉप करो, कैच ड्रॉप करो. ऐसे में जब मेरे पास कैच आया था तो मैंने उनके जैसा डांस किया थोड़ा.' श्रेयस ने मुकाबले में शमराह ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग का कैच पकड़ा था. शमराह ब्रूक्स का शानदार कैच पकड़ने के बाद ही श्रेयस डांस करते दिखाई दिए थे.
ऐसा रहा मुकाबला...
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.