IND vs SL 2nd Test Day 1 Reprt: पहले ही दिन गिरे 16 विकेट, श्रेयस अय्यर और बॉलर्स के दम पर टीम इंडिया मजबूत
AajTak
बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. दोनों टीमों ने पहले दिन कुल 16 विकेट झटके.
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक होने के संकेत मिल रहे हैं. बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन विकेट ने बल्लेबाजों को काफी छकाया जिसकी वजह से मुकाबले के बेहद करीबी होने की उम्मीद है. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम मजबूत हालात में पहुंच गई है. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने श्रीलंका के 6 विकेट झटक लिए हैं.
इस विकेट पर 252 रनों ने भी बनाया दबाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि विकेट की असमान्य उछाल की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा. श्रेयस अय्यर ने अपने काउंटर अटैक से भारतीय पारी को संभाला और उनकी 92 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया 252 रनों तक पहुंच पाई. इस विकेट पर भारतीय टीम का यह स्कोर श्रीलंका पर दबाव बनाने के लिए काफी था.
पिंक बॉल और बेंगलुरु की कंडीशन के साथ विकेट की असामान्य उछाल ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नही दिया, श्रेयस अय्यर के अलावा कोई और बल्लेबाज 40 रन के पार नहीं पहुंच पाया. कप्तान रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 23 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए.
पहले दिन इस विकेट पर 16 विकेट गिरे, जिसमें से 10 भारत और 6 श्रीलंका के रहे. श्रीलका की तरफ से लसिथ एम्बुल्डेनिया और जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट हासिल किए. श्रीलंकाई बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्षरत दिखे.
तेज गेंदबाजों ने भी निकाले विकेट
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.