![Ind vs SL 2nd Test: डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर का कमाल, दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ बनाया ये रिकॉर्ड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/fnvv-uwaiacs8jv-sixteen_nine.jpg)
Ind vs SL 2nd Test: डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर का कमाल, दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ बनाया ये रिकॉर्ड
AajTak
श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी की राह मुश्किल कर दी है. गौरतलब है कि श्रीलंका के सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे प्लेयर्स को ड्रॉप किया गया था.
Ind vs SL 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट मुकाबले के दूसरे दिन भी श्रेयस अय्यर की बैटिंग का जलवा देखने को मिला. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस ने मुकाबले का दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 67 रनोंं की पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल थे.
श्रेयस अय्यर ने 92 रनोंं की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया एवं 10 चौके और चार छक्के उड़ाए. श्रेयस के पास शतक बनाने का मौका था. लेकिन आखिरी विकेट होने के चलते बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह स्टंप आउट हो गए.
दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी के बाद श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.श्रेयस डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. खास बात यह है कि वर्ल्ड क्रिकेट में श्रेयस से पहले केवल तीन खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.
डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+
87 & 116 डैरेन ब्रावो बनाम पाकिस्तान दुबई 2016 130 & 63 स्टीव स्मिथ बनाम पाकिस्तान ब्रिस्बेन 2016 143 & 50 मार्नस लाबुशेन बनाम न्यूजीलैंड पर्थ 2019 103 & 51 मार्नस लाबुशेन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 2021 92 & 67 श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
पिछले साल किया था टेस्ट डेब्यू
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.