![IND vs SL 2009: जब राजकोट में आया था 'सहवाग' तूफान, उड़ गई थी श्रीलंकाई टीम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/sehwag-sixteen_nine.jpg)
IND vs SL 2009: जब राजकोट में आया था 'सहवाग' तूफान, उड़ गई थी श्रीलंकाई टीम
AajTak
साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार पारी खेली थी.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (SCA) में खेला जाना है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल भारत 1-2 से पीछे है. ऐसे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. राजकोट के मैदान की बात करें, तो इस ग्राउंड पर कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं.
इसी कड़ी में 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ मुकाबला आज भी फैन्स के जेहन में है. उस मुकाबले में दोनों टीमों ने 400 से ज्यादा का स्कोर (कुल 825 रन) बनाया था. लेकिन हाइवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की जीत (3 रनों से) ही हुई थी. भारत की ओर से सहवाग और श्रीलंका के लिए दिलशान ने शतक लगाया था.
भारत की रही थी शानदार शुरुआत
उस मैच में श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय ओपनर्स सचिन तेंदुलकर कर वीरेंद्र सहवाग ने 19.3 ओवरों में 153 रनों की तूफानी साझेदारी कर डाली. सचिन तेंदुलकर 63 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर दिलहारा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.
वीरेंद्र सहवाग ने बनाए 146 रन
सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए और उन्होंने सहवाग के साथ मिलकर गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया. सहवाग आखिरकार चनाका वेलेगेदरा की गेंद पर पवेलियन लौटे.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.