IND vs SL 1st ODI: बगैर बुमराह... आज से मिशन वर्ल्ड का आगाज, सूर्या का प्लेइंग-11 से कट सकता है पत्ता!
AajTak
भारत और श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला है. इस मुकाबले के जरिए भारत वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत करेगा. पहले वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से एक को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (10 जनवरी) गुवाहाटी के भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर मिशन वर्ल्ड कप 2023 का बेहतरीन आगाज करना चाहेगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीं पर ही आयोजित होना है. सीरीज का यह पहला मुकाबला दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
बुमराह हो चुके सीरीज से बाहर
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के रहते भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है. हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत को झटका लग चुका है क्योंकि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते तीनों मैचों से बाहर हो गए. बुमराह चोट के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे. वर्ल्ड कप में अब ज्यादा महीने शेष नहीं हैं, ऐसे में अंतिम लम्हों में बुमराह के टीम से बाहर होने से उनकी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं.
क्लिक करें- T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
शुभमन गिल-रोहित करेंगे ओपनिंग
पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर कोहली का खेलना तय है. शुभमन गिल के पहले मुकाबले में खेलने की पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा भी कर चुके हैं. रोहित ने कहा, 'दोनों सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन मुझे लगता है कि गिल को मौका देना सही रहेगा क्योंकि पिछले मैचों में उन्होंने काफी रन बनाए थे.' गिल के खेलने के चलते ईशान किशन को बाहर रहना होगा. ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगया था.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.