IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान ने मुश्किल पिच पर जड़ी सेंचुरी, रोहित-कोहली ने भी बजाई ताली
AajTak
दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. करुणारत्ने के अलावा असद शफीक ने दो और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं.
टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर ली है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का जलवा देखने को मिला. तीसरे दिन विकेट्स के पतझड़ के बीच करुणारत्ने चट्टान बनकर क्रीज पर डटे रहे. नतीजतन करुणारत्ने ने बॉलर्स के मददगार विकेट पर 107 रनोंं की पारी खेलकर आउट हुए.
करुणारत्ने ने बुमराह की बॉल पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. करुणारत्ने के शतक बनाने पर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
जयसूर्या को पीछे छोड़ा
करुणारत्ने के टेस्ट करियर का यह 14वां शतक और उन्होंने ये सभी शतक ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाजों में बतौर ओपनर करुणारत्ने से ज्यादा शतक मर्वन अटापट्टू के नाम पर हैं. सनथ जयसूर्या 13 शतकों के साथ इस श्रीलंकाई लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
इस शतकीय पारी के साथ ही दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. करुणारत्ने के अलावा असद शफीक ने दो और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं.
भारत ने दूसरी पारी 303 रनोंं पर घोषित की
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.