IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान ने मुश्किल पिच पर जड़ी सेंचुरी, रोहित-कोहली ने भी बजाई ताली
AajTak
दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. करुणारत्ने के अलावा असद शफीक ने दो और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं.
टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर ली है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का जलवा देखने को मिला. तीसरे दिन विकेट्स के पतझड़ के बीच करुणारत्ने चट्टान बनकर क्रीज पर डटे रहे. नतीजतन करुणारत्ने ने बॉलर्स के मददगार विकेट पर 107 रनोंं की पारी खेलकर आउट हुए.
करुणारत्ने ने बुमराह की बॉल पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. करुणारत्ने के शतक बनाने पर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
जयसूर्या को पीछे छोड़ा
करुणारत्ने के टेस्ट करियर का यह 14वां शतक और उन्होंने ये सभी शतक ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाजों में बतौर ओपनर करुणारत्ने से ज्यादा शतक मर्वन अटापट्टू के नाम पर हैं. सनथ जयसूर्या 13 शतकों के साथ इस श्रीलंकाई लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
इस शतकीय पारी के साथ ही दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. करुणारत्ने के अलावा असद शफीक ने दो और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं.
भारत ने दूसरी पारी 303 रनोंं पर घोषित की
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.