Ind vs Pak Asia Cup 2022: एशिया कप की तारीखों का ऐलान, दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें शेड्यूल
AajTak
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है, इस बार यह इवेंट यूएई में करवाया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इसमें आमने-सामने होंगी. एशिया कप का शेड्यूल यहां जानिए..
क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा मंगलवार शाम को इसका ऐलान किया गया. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी.
एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. यहां पर पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. जबकि रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.
इस इवेंट में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे, इसके बाद सुपर-4 की टीमों के मैच होंगे जो 3 सितंबर से 9 सितंबर तक होंगे. जबकि रविवार 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला होगा. एशिया कप 2022 में भारत के मैच • 28 अगस्त- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई • 31 अगस्त- भारत बनाम क्वालिफाई करने वाली टीम, दुबई यहां पर आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं...
पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी. वह मैच भी यूएई में ही खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी.
पहले यह इवेंट श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन श्रीलंका के हालात खराब होने की वजह से वहां पर इस टूर्नामेंट को नहीं किया गया. ऐसे में ऐन मौके पर इसे यूएई शिफ्ट किया गया है. हालांकि यहां पर भी इस टूर्नामेंट का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट ही रहेगा.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.