![IND vs NZ 1ST ODI: कीवी टीम के सामने बेबस नजर आए भारतीय गेंदबाज, पहाड़ जैसा टारगेट भी पड़ा छोटा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/tom_latham-sixteen_nine.jpg)
IND vs NZ 1ST ODI: कीवी टीम के सामने बेबस नजर आए भारतीय गेंदबाज, पहाड़ जैसा टारगेट भी पड़ा छोटा
AajTak
भारत को न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से मात दी. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो केन विलियमसन और टॉम लैथम रहे. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 17 बॉल बाकी रहते ही टीम को जीत दिला दी.
टीम इंडिया को ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार (25 नवंबर) को हुए इस मैच में भारतीय टीम ने कीवियों को 307 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसने इसे 47.1 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड टीम की जीत के हीरो केन विलियमसन और टॉम लैथम रहे जिन्होंने अपनी बैटिंग से घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
विलिययमसन-लैथम ने भारत के उड़ाए होश
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 88 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम ने 165 बॉल पर ही 221 रनों की साझेदारी कर डाली. टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे. वहीं केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. केन विलियमसन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
That's that from the 1st ODI. New Zealand win by 7 wickets, lead the series 1-0. Scorecard - https://t.co/JLodolycUc #NZvIND pic.twitter.com/HEtWL04inV
भारत ने की थी धीमी शुरुआत
मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसका फायदा उठाते बहुए कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारत को तेज शुरुआत करने से रोके रखा. धवन और गिल ने शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी की जिससे 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 40 रन था. इसी बीच फर्ग्यूसन ने मैच हेनरी की गेंद पर गिल का कैच टपका दिया. धवन और गिल ने इसके बार रन गति तेज किया और नियमित अंतराल पर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.