![Ind Vs Ned T20 WC: कमजोर नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा प्रयोग या विनिंग फॉर्मूले के साथ उतरेगी टीम इंडिया?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/ind-ned-sixteen_nine.jpg)
Ind Vs Ned T20 WC: कमजोर नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा प्रयोग या विनिंग फॉर्मूले के साथ उतरेगी टीम इंडिया?
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया अपने अगले मिशन के लिए तैयार है. भारतीय टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 अक्टूबर को मैच खेलना है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने विजयी शुरुआत की है. पाकिस्तान को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में मात देकर टीम इंडिया का जोश इस वक्त हाई है. ऐसे में अब नज़र गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है, जहां पर जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल की दावेदारी को मज़बूत करना चाहेगी. पाकिस्तान के मुकाबले नीदरलैंड्स की टीम काफी कमज़ोर है, ऐसे में क्या भारतीय टीम यहां पर अपनी प्लेइंग-11 बदलने का रिस्क उठाएगी. गुरुवार को ही नीदरलैंड्स से मुकाबला टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 टीम इंडिया का मुकाबला कमजोर और नौसिखिया नीदरलैंड्स से है. नीदरलैंड्स ने क्वालिफाइंग मुकाबलों में जीत हासिल करके सुपर-12 में तो जगह बना ली, लेकिन वह खुद भी जानते हैं कि यहां पर उनकी राह आसान नहीं होगी. पहले ही मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को हरा दिया, ऐसे में यहां पर एक भी हार नीदरलैंड्स का आगे का रास्ता बंद कर सकती है और अब भारत को मात देना आसान भी नहीं है. टीम इंडिया गुरुवार यानी 27 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे सिडनी में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
क्लिक करें: विराट कोहली के धमाल में ना भूलें इन खिलाड़ियों का योगदान, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब क्या प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी टीम इंडिया? टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या प्लेइंग-11 में बदलाव किया जाएगा. एक बड़े टूर्नामेंट में जब आप जीत के साथ शुरुआत करते हैं तो कम ही विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ होती है. ऐसे में यहां टीम इंडिया इस फॉर्मूले से आगे बढ़ सकती है, लेकिन एक लंबा टूर्नामेंट और आगे की चुनौतियों को देखते हुए कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. वो भी तब जब आपके सामने अब कमजोर टीम है.कोई होगा बाहर या मिलेगा आराम? पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था, उन्होंने एक ओवर किया जिसमें रन लुटवा दिए. बल्लेबाजी में उन्हें ऊपर भेजा गया, लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए. ऐसे में अगर टीम इंडिया को एक बाएं हाथ का बल्लेबाज ही चाहिए तो ऋषभ पंत को ट्राई किया जा सकता है, तब दिनेश कार्तिक या उनमें से किसी एक को बतौर बल्लेबाज ही टीम में जगह मिलेगी.
इसके अलावा भारतीय टीम किसी बड़े प्लेयर को आराम भी सकती है. इनमें हार्दिक पंड्या भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उनके ऊपर भार ज्यादा है. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह 4 ओवर वाला ऑप्शन हैं और टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर बन सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को आगे नॉकआउट मुकाबलों में उनकी ज़रूरत पड़ती है, तो हार्दिक का वहां फिट रहना काफी ज़रूरी है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.