IND vs HKG Asia Cup: हॉन्ग कॉन्ग को कमतर आंकना पड़ ना जाए भारी! चार साल पहले का मैच नहीं भूले हैं फैन्स
AajTak
हॉन्ग कॉन्ग को टीम इंडिया कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा यह बात बखूबी जानते हैं क्योंकि चार साल पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप मुकाबला आज भी उनके जेहन में है. उस मुकाबले में अंशुमन रथ और निजाकत खान ने पहले विकेट के लिए 174 रन जोड़कर एक समय भारतीय कैम्प में चिंता की लकीरें पैदा कर दी थीं.
हॉन्ग कॉन्ग की टीम एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया था जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं.
कागज पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम उतनी मजबूत नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन उसे टीम इंडिया कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा यह बात बखूबी जानते हैं क्योंकि चार साल पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप मुकाबला आज भी उनके जेहन में है. वनडे फॉर्मेट आयोजित एशिया कप 2018 के उस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने एक मौके पर भारतीय कैम्प में चिंता की लकीरें पैदा कर दी थीं. हालांकि रोहित ब्रिगेड ने बाद में कमबैक करते हुए वह मुकाबला 26 रनों से जीत लिया था.
धवन ने उस मैच में जड़ा था शतक
उस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 285 रनों का स्कोर खड़ा किया था. शिखर धवन ने 120 बॉल पर 127 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं, अंबति रायडू ने 60 रनों का योगदान दिया था. कप्तान रोहित शर्मा महज 23 और एमएस धोनी 0 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित और धोनी दोनों को ही एहसान खान ने चलता किया था.
निजाकत-अंशुमन ने जोड़े थे 174 रन
जवाब में निजाकत खान और तत्कालीन कप्तान अंशुमन रथ ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी कर एक समय भारतीय टीम के हौसले पस्त कर दिए थे. लेकिन उसके बाद हॉन्ग कॉन्ग की टीम मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाई और 50 ओवर खेलने के बावजूद उसका स्कोर आठ विकेट पर 259 रन तक ही पहुंच पाया. नतीजतन हॉन्ग कॉन्ग को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से निजाकत ने सबसे ज्यादा 92 और अंशुमन रथ ने 73 रन बनाए. भारत की ओर से खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को तीन-तीन, जबकि कुलदीप यादव को दो सफलताएं हासिल हुईं.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.