Ind vs Aus World Test Championship: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ... तो WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. फैन्स के मन यह सवाल उठ रहा होगा कि अमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने पर क्या टीम इंडिया फाइनल में पहुंच पाएगी. यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटता है तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल आ खड़ी हो सकती है.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में नौ विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने खेल के तीसरे दिन (3 मार्च) के पहले ही सेशन में हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां शानदार जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2021-23) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं इस हार के चलते भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है. अब भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा. यदि भारतीय टीम अहमदाबाद में जीत हासिल कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ होने पर क्या होगा?
वैसे फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने पर क्या टीम इंडिया फाइनल में पहुंच पाएगी. यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटता है तो भारत के लिए मुश्किल आ खड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में श्रीलंका के लिए दरवाजे खुल जाएंगे और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर फाइनल में पहुंच सकता है.
Read more on all remaining #WTC23 scenarios.https://t.co/yJGXo1W2vy
अच्छी बात यह भी है कि अहमदाबाद टेस्ट यदि ड्रॉ होता है या उसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलती है, तो भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन, इसके लिए भारत को यह प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले. ऐसी स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा. वैसे भी न्यूजीलैंड को उसके घर में दोनों ही मैचों में हराना श्रीलंका के लिए काफी मुश्किल होगा. श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 मार्च से ही खेला जाना है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.