![Ind vs Aus ODI Series: शमी-सिराज की फॉर्म, राहुल का पुराना टच... ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भारत को क्या मिला? जानें 5 बड़ी बातें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202303/imgonline-com-ua-twotoone-zbxmwvjheumg-sixteen_nine.jpg)
Ind vs Aus ODI Series: शमी-सिराज की फॉर्म, राहुल का पुराना टच... ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भारत को क्या मिला? जानें 5 बड़ी बातें
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने इस हार के चलते आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में अपना नंबर-1 पोजिशन भी गंवा दिया. वनडे सीरीज में दिल तोड़ने वाली हार के बावजूद भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छी बातें भी निकलकर सामने आईं.
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारत ने वनडे सीरीज को 1-2 सें गंवा दिया. बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी पारी 48.1 ओवर्स में ही समाप्त हो गई. भारतीय टीम ने इस हार के चलते आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में अपना नंबर-1 पोजिशन भी खो दिया.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सीरीज में भारत के लिए कुछ अच्छी चीजें भी हुईं. साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया से कुछ गलतियों भी हुईं, जिससे भारतीय टीम सबक भी ले सकती है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप का भारत में ही आयोजन होना है, ऐसे में यह सीरीज तैयारियों के लिहाज से काफी अहम रही.
क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे तोड़ा टीम इंडिया का सपना... तीसरे वनडे में हार के साथ सीरीज भी गंवाई
1. मोहम्मद सिराज और शमी की फॉर्म: तेज मोहम्मद सिराज ने वनडे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की. सिराज ने तीन पारियों में 20.60 की औसत से पांच विकेट चटकाए और वह मिचेल स्टार्क के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज का बखूबी साथ मोहम्मद शमी ने भी दिया, जिन्होंने पहले मुकाबले में तीन विकेट लिए थे. शमी और सिराज का फॉर्म में रहना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के चलते काफी महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है, ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के कंधों पर अच्छा खेल दिखाने की जिम्मेदारी रहने वाली है.
2. सूर्यकुमार का रिप्लेसमेंट खोजना होगा: भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तीनों ही मैचों में बल्ले से पूरी तरह फेल रहे. सूर्या की बैटिंग इतनी निराशाजनक रही कि उन्होंने गोल्डन डक की हैट्रिक बना दी, यानी वह तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सूर्या यदि वनडे में अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे हैं तो भारत को अब वर्ल्ड कप के मद्देनजर जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट खोज लेना चाहिए. संजू सैमसन से बेहतर रिप्लेसमेंट शायद कौन हो सकता है, जो मौके की तलाश में बैठे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.