Ind vs Aus 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर संकट के बादल, जानें विशाखापट्टनम के मौसम का ताजा अपडेट
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे के दौरान बारिश मजा किरकिरा कर सकती है. मुकाबले के शुरू होने के समय मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन समय बीतने के साथ इसमें बदलाव हो सकता है. दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाना चाहेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज (19 मार्च) विशाखापट्टनम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. अब उसके पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
दूसरे वनडे मैच के दौरान विशाखापट्टनम के मौसम पर भी फैन्स की निगाहें रहेंगी. मुकाबले के दौरान बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. वैसे मुकाबले के शुरू होने के दौरान धूप खिली रहने की संभावना है, लेकिन समय बीतने के साथ ही इसमें बदलाव हो सकता है. शाम 3 से पांच बजे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
फिलहाल नहीं हो रही बारिश
Accuweather के अनुसार हवा की गुणवत्ता अच्छी रहेगी. मैच के दौरान आर्द्रता 81 प्रतिशत और ओस बिंदु (Dew Point) 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही मैच के दौरान 76 प्रतिशत क्लाउड कवर रहने की उम्मीद है. विशाखापट्टनम में आज सुबह भी जमकर बारिश हुई है. फिलहाल का ताजा अपडेट यह है कि बारिश रुक चुकी है और आसमान भी साफ हो रहा है. उम्मीद है कि समय पर खेल शुरू होगा.
दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. रोहित पारिवारिक कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी. रोहित प्लेइंग-11 में ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव की जगह ले सकते हैं.
विशाखापट्टनम में मौसम का पूर्वानुमान
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.