IC 814 से पहले भी कंधार हाईजैक पर बन चुकी हैं फिल्में, अब तक क्यों नहीं हुआ विवाद?
AajTak
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसपर विवाद छिड़ गया. ऐसे में दो दिलचस्प सवाल उठते हैं- क्या 1999 की कंधार हाईजैकिंग पर पहले कोई फिल्म नहीं बनी? अगर बनी है तो उनपर विवाद क्यों नहीं हुआ? आइए बताते हैं इन सवालों का जवाब...
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. अगले दिन से ही शो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. 'IC 814' को लेकर सोशल मीडिया पर जनता दो चीजों से नाराज दिखी- हाईजैकर्स के रियल नाम छुपाकर उनके हिंदू कोड-नेम दिखाए गए और शो में आतंकियों को सॉफ्ट और सेंसिटिव, जबकि भारतीय अधिकारियों को कन्फ्यूज और अपने काम में ढीला दिखाया गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि 5 दिन के अंदर नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट चीफ मोनिका शेरगिल को सूचना प्रसारण मंत्रालय में जवाब देना पड़ा, शो का डिस्क्लेमर बदलना पड़ा और ये भरोसा दिलाना पड़ा कि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म आगे भी चीजों का ध्यान रखेगा. ऐसे में दो दिलचस्प सवाल उठते हैं- क्या 1999 की कंधार हाईजैकिंग पर पहले कोई फिल्म नहीं बनी? अगर बनी है तो उनपर विवाद क्यों नहीं हुआ? आइए बताते हैं इन सवालों का जवाब...
कंधार हाईजैक पर बन चुकी हैं ये फिल्में 1999 में काठमांडू, नेपाल से भारत में दिल्ली जाने के लिए निकली इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814को हाईजैक कर लिया गया. इसे कई जगह रोकते-रोकते आखिरकार कंधार ले जाया गया जहां उस समय तालिबान का राज था. भारत से कुछ अधिकारियों की टीम कंधार गई, हाईजैकर्स से नेगोशिएशन चला और भारत की जेलों में बंद 3 आतंकवादियों के बदले हाईजैक हुए प्लेन और यात्रियों को छोड़ा गया.
ये घटना, जिसे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल (जो खुद भी भी नेगोशिएशन टीम का हिस्सा थे) 'डिप्लोमेटिक फेलियर' बता चुके हैं, इनडायरेक्ट तरीके से कई बार फिल्मों में नजर आ चुकी है. लेकिन रियल कहानी से 'हाईजैक फ्लाइट के लोगों की जान के बदले आतंकियों को छुड़ाने की डिमांड' वाला हिस्सा ही उधार लिया जाता रहा. इस हिस्से पर आगे की कहानी फिक्शन के जरिए रची जाती रही.
बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में से एक रोहित शेट्टी ने जिस फिल्म 'जमीन' (2003) से डेब्यू किया था, वो इसी घटना से इंस्पायर थी. अजय देवगन और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म के क्लाइमेक्स में, रिहा किए जा रहे आतंकी को हीरो दोबारा पकड़ लेते हैं. यानी जो बात रियल घटना में नहीं हुई और होती तो देश का सीना चौड़ा हो जाता, वो फिल्म ने होती हुई दिखा दी. हालांकि, फिल्म तब भी नहीं चली थी और इसी फ्लॉप की भरपाई करने के लिए रोहित ने बाद में अजय देवगन के साथ खूब फिल्में कीं.
2008 में आई शाइनी आहूजा और ईशा देओल की 'हाईजैक' का प्लॉट भी बहुत ढीले-ढाले तरीके से IC 814 की हाईजैकिंग पर था. इसमें भी हीरो लास्ट में अकेले ही सारे आतंकियों को निपटा देता है. ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.