IC 814 सीरीज में राजीव ठाकुर की कास्टिंग देखकर डायरेक्टर पर भड़के अनुभव सिन्हा- इसे को क्यों ले लिया?
AajTak
राजीव ने बताया कि वो काफी समय से नए किरदार तलाश रहे थे लेकिन लोग उन्हें सिर्फ कॉमेडी किरदार में ही देख पा रहे थे. जब उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से 'IC 814' के ऑडिशन का कॉल आया तो उन्हें ये पक्का यकीन था कि वो फेल होने वाले हैं.
'सब लोग इतने सरप्राइज हैं और इससे मैं बहुत खुश हूं. ऐसा लग रहा है जैसे मुझे नई जिंदगी मिल गई है.' टीवी पर अपनी कॉमेडी के लिए पॉपुलर रहे राजीव ठाकुर ने, नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में काम करने के बाद मिल रहा रिस्पॉन्स पर बात की. इस शो में वो आतंकवादी इब्राहिम अख्तर उर्फ 'चीफ' का किरदार निभा रहे हैं.
इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में राजीव ने बताया कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, उनका ऑडिशन लेने की बात पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से नाराज हो गए थे. राजीव ने ये भी बताया कि 'IC 814' देखने के बाद एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने उन्हें मैसेज किया.
राजीव के ऑडिशन से नाराज हुए डायरेक्टर राजीव ने बताया कि वो काफी समय से नए किरदार तलाश रहे थे लेकिन लोग उन्हें सिर्फ कॉमेडी किरदार में ही देख पा रहे थे. जब उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से 'IC 814' के ऑडिशन का कॉल आया तो उन्हें ये पक्का यकीन था कि वो फेल होने वाले हैं. मगर उन्होंने कुछ सीखने का सोचकर ऑडिशन दिया.
राजीव ने बताया, 'जब फाइनली मैंने सीन किया, मैं सेलेक्ट हो गया. हालांकि, अनुभव सर नाराज हो गए और उन्होंने मुकेश भाई को डांट भी दिया. उन्होंने कहा कि राजीव को क्यों ले लिया, क्योंकि वो कन्फ्यूज थे. उन्होंने कहा- 'उसने इतना अच्छा ऑडिशन दिया है लेकिन ये रोल आतंकवादी का है. मैं नहीं चाहता कि लोग उसका पिछ्ला काम याद करके हंसने लगें.' तब मुकेश भाई ने कहा कि उसने ऑडिशन निकाल लिया है और अगर इसके बाद भी आप उसे मौका नहीं देंगे तो कौन देगा? तब जाकर आखिरकार मुझे ये किरदार मिला.'
राजीव को ऑडिशन में वो सीन करने को मिला था, जिसमें वो पायलट (विजय वर्मा) से चुपचाप प्लेन चलाने को कहते हैं. राजीव ने बताया कि उन्होंने बहुत विलेन वाले अंदाज में वो डायलॉग बोला था, लेकिन उनसे कहा गया कि इसे एक नेचुरल कन्वर्सेशन की तरह करें. उन्होंने आगे बताया, 'मुझे लगा ये मेरा सबसे कमजोर ऑडिशन है और सोच के देखिए, मैं इसमें पास हो गया. मुझे सच में लगता है कि कास्टिंग टीम के सामने ऑडिशन देना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वो आपको टोन सही करने में बहुत मदद करते हैं. मैं डायरेक्टर के हिसाब से चलने वाला एक्टर हूं और मुझे उम्मीद है कि इसके बाद और भी फिल्ममेकर्स मुझे एक अलग तरह से देखेंगे.'
राजीव को जनता से मिल रही तारीफ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर आने वाले एक्टर राजीव ने कहा कि 'IC 814' के लिए उन्हें जनता से वैसा प्यार मिल रहा है जैसा 15 साल पहले 'लाफ्टर चैलेंज' के वक्त मिलता था. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने तो शो के अंत तक उन्हें पहचाना ही नहीं.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.