Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पंड्या अब नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट! बोले-किसी का हक नहीं मारना चाहता...
AajTak
हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल या निकट भविष्य में होने वाले टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक कप्तानी का दायित्व निभा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार (17 मार्च) को हो रही है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस पहले मुकाबले में कप्तानी करेंगे. पंड्या काफी दिनों बाद क्रिकेटिंग एक्शन में लौटे हैं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
पहले वनडे से पहले हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने कहा कि वह फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच या निकट भविष्य में होने वाले टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते. हार्दिक ने तर्क दिया कि उनके खेलने से किसी दूसरे खिलाड़ी का हक मारा जाएगा और उन्होंने फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 फीसदी भी वर्क नहीं किया है. हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
ये मेरे लिए सही नहीं रहेगा: हार्दिक
हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो नहीं. मैं अपने जीवन में नैतिक रूप से बहुत मजबूत हूं. मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 फीसदी भी वर्क नहीं किया है. सच कहूं तो इसका एक प्रतिशत भी हिस्सा भी नहीं हूं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जाना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से मेरे लिए अच्छा नहीं होगा.'
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 'अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत से गुजरूंगा. मैं अपनी पोजीशन हासिल करूंगा और फिर वापस आऊंगा. इसलिए मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और निकट भविष्य होने वाले मैचों के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे यह नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है.'
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल करियर
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.