![Hardik Pandya, Team India: टी20 कप्तानी की रेस में पिछड़ने के बाद पहली बार बोले हार्दिक पंड्या, कहा-कभी कभी अपने...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/669c875d6adb7-rohit-sharma-virat-kohli-hardik-pandya-team-india-t20-world-cup-215820146-16x9.jpg)
Hardik Pandya, Team India: टी20 कप्तानी की रेस में पिछड़ने के बाद पहली बार बोले हार्दिक पंड्या, कहा-कभी कभी अपने...
AajTak
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर खिलाड़ी बनकर खेलेंगे. वैसे टी20 कप्तानी की रेस में सबसे आगे हार्दिक का नाम था, लेकिन वह सूर्यकुमार से पिछड़ गए. हार्दिक से तो टी20 में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी ले ली गई.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 18 जुलाई को कर दिया गया था. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया, वहीं रोहित शर्मा ही वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे. चौंकाने वाली बात यह थी कि इन दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तानी मिली.
वैसे टी20 कप्तानी की रेस में सबसे आगे हार्दिक पंड्या का नाम था, लेकिन वह सूर्यकुमार से पिछड़ गए. हार्दिक से तो टी20 में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी ले ली गई. यानी हार्दिक अब टीम में टी20 में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. हार्दिक पंड्या के लिए 18 जुलाई 2024 की तारीख उनकी निजी जिंदगी के लिए अहम रही. उन्होंने इसी दिन अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से राहें अलग करने का फैसला किया.
'जब हमारा शरीर नहीं थकता तो दिमाग थक जाता'
हार्दिक पंड्या इस समय भले ही मैदान के अंदर और बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर आप इन चुनौतियों की शिकन नहीं देख सकते जिन्हें वह अच्छी तरह छुपाए हैं. हालिया घटनाओं के कारण वह चर्चा का विषय बने रहे. पर उन्होंने अपने ‘खेल परिधान ब्रांड’ के लांच के मौके पर सभी भावनाओं को छुपाते हुए फिटनेस पर लंबी बातचीत की.
पंड्या ने कहा, 'जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है. इसलिए जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था. ऐसा तभी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता. अगर आप और मैं 20-20 प्रयास करते हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता लेकिन अगर मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा, फिर मैं अगली बार 30 प्रयास करूंगा.'
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.