![Hardik Pandya Fitness, IPL Team MI 2024: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी... पंड्या ने दूर किया मैनेजमेंट का सिरदर्द!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/658817c25ec0b-hardik-pandya-fitness-243633275-16x9.jpg)
Hardik Pandya Fitness, IPL Team MI 2024: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी... पंड्या ने दूर किया मैनेजमेंट का सिरदर्द!
AajTak
हार्दिक पंड्या ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी. एक बार यानी 2022 में चैम्पियन भी बनाया था. इस बार हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. मगर वो अब ठीक हो गए हैं...
Hardik Pandya Fitness, IPL Team MI 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने अपनी तैयारियां भी दमदार अंदाज में शुरू कर दी हैं. मगर इसी बीच 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
टखने में चोट के कारण मुंबई टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या इस समय क्रिकेट से दूर हैं. हाल ही में खबर आई थी कि पंड्या आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में मुंबई फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ गया होगा. मगर अब एक अच्छी खबर ये सामने आ रही है कि पंड्या अब फिट हो गए हैं. टीओआई के मुताबिक, पंड्या के टखने की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है और वो रोज ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो पूरी तरह से फिट हैं.
IPL में खेलते नजर आएंगे पंड्या
भारतीय टीम को अगले साल 11 जनवरी से अपने घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. तब तक पंड्या पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और कप्तानी भी करते नजर आएंगे. इसके बाद मार्च और मई के बीच IPL 2024 सीजन होगा. पंड्या तब मुंबई की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.
एक सूत्र ने बताया कि पंड्या के बारे में जो बातें चल रही है कि वो IPL 2024 में नहीं खेलेंगे, वो महज एक अफवाह है. आईपीएल में अभी भी 4 महीने का समय बचा हुआ है. इसीलिए ये सब सिर्फ अटकलें हैं.
वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी पंड्या को चोट
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.