Happy Birthday Gautam Gambhir: 'दाग अच्छे होते हैं', गौतम गंभीर के बर्थडे पर फैन्स ने ऐसा क्यों कहा?
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार प्लेयर गौतम गंभीर ने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए, 147 वनडे में 5238 रन बनाए और 37 टी-20 इंटरनेशनल में 932 रन बनाए. गंभीर आज (14 अक्टूबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीता था.
Happy Birthday Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार प्लेयर गौतम गंभीर आज (14 अक्टूबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर इस समय राजनीति में सक्रिय हैं और भाजपा के दिल्ली से लोकसभा सांसद भी हैं. गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर खेल जगत के दिग्गज और फैन्स बधाइयां दे रहे हैं.
मगर इसी दौरान फैन्स ने गौतम गंभीर की उन पारियों को भी याद किया, जिनके बदौलत टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीता था. गंभीर की यह दोनों जुनूनी पारियां ही थीं, जिनके बदौलत भारतीय टीम दोनों बार चैम्पियन बन सकी. गंभीर ने दिसंबर 2018 में संन्यास लिया था.
गंभीर की इस फोटो को देखकर क्या याद आता है?
एक यूजर ने गंभीर की 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की पारी को याद करते हुए कहा कि 'दाग अच्छे होते हैं.' दरअसल, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में गंभीर ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 122 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान गंभीर की जर्सी आगे से पूरी तरह से गंदी हो गई थी. उस पर मिट्टी लग गई थी.
इसी मिट्टी लगी हुई जर्सी को फैन्स ने शेयर किया और पोस्ट में लिखा, 'दाग अच्छे होते हैं. जब आप इस फोटो को देखेंगे, तो आपको वानखेड़े, वर्ल्ड कप ट्रॉफी, 97 रन याद आएगा. आपको यह सोचकर दर्द जरूर होगा कि उन्होंने शतक के लिए सिंगल नहीं लिया और परेरा को बड़ा हिट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. मगर फिर आपको याद आएगा कि वह उनका खेल (सिंगल लेना) नहीं था.'
Daag ache hote hai,when you see this photo u will remember the wankhede,wc trophy ,97 and the pain will hit for thinking why did he try to hit Parera and not take singles to complete his century but then u remember that was not his game. Happy Birthday legend @GautamGambhir pic.twitter.com/EJ2tVl6W3V
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.