Gautam Gambhir Appointed Indian Head Coach: दो वर्ल्ड कप फाइनल में खेली बेजोड़ पारी, KKR के लिए लकी चार्म... नए कोच गौतम गंभीर का ऐसा रहा क्रिकेट करियर
AajTak
Gautam Gambhir Appointed Indian Head Coach: गौतम गंभीर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 15 साल का रहा है. 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप उनके करियर में बेहद खास रहे हैं. गंभीर ने इन दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी. अब गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है.
Gautam Gambhir Appointed Indian Cricket Team Head Coach: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. इस ट्रॉफी के साथ ही बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. यह जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व ओपनर 42 साल के गौतम गंभीर को मिली है.
गौतम गंभीर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 15 साल का रहा है. उन्होंने 11 अप्रैल 2003 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला था. उन्होंने अपने करियर में कई दमदार पारियां खेली हैं.
2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को धोया था
मगर 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप उनके करियर में बेहद खास रहे हैं. गंभीर ने इन दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी. सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
इस पारी में गंभीर ने 2 छक्के और 8 चौके जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 138.88 का रहा था. इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 5 रनों से जीता था. इस फाइनल मैच में दोनों टीम की तरफ से गंभीर फिफ्टी लगाने वाले अकेले प्लेयर रहे थे.
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली मैच विनिंग पारी
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.