Gandhi Jayanti 2022: बापू की जिंदगी से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब जानिए यहां
Zee News
Gandhi Jayanti 2022: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस दिन उनका जन्म हुआ था. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले बापू को राष्ट्रपिता भी कहा जाता है. महात्मा गांधी ऐसी शख्सियत हुए, जिनसे पूरी दुनिया प्रभावित हुई. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जानिए उनसे जुड़े सवालों के जवाबः
नई दिल्लीः Gandhi Jayanti 2022: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस दिन उनका जन्म हुआ था. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले बापू को राष्ट्रपिता भी कहा जाता है. महात्मा गांधी ऐसी शख्सियत हुए, जिनसे पूरी दुनिया प्रभावित हुई. उनके सत्य-अहिंसा के सिद्धांत को दुनिया ने सराहा. इसकी बदौलत उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जानिए उनसे जुड़े सवालों के जवाबः
महात्मा गांधी की कहानी क्या है? महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. वह वकील, उपनिवेशवाद-विरोधी राष्ट्रवादी और राजनीतिक नैतिकतावादी थे. उन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता के लिए सफल अभियान का नेतृत्व करने के लिए अहिंसक प्रतिरोध का इस्तेमाल किया. उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने को प्रेरित भी किया.