Film Wrap: बेटी को गोद में लिए दीपिका की फोटो वायरल, अक्षरा सिंह को दूसरी औरत बनाना चाहते थे पवन सिंह
AajTak
फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ. न्यू मॉम दीपिका पादुकोण की तस्वीरों ने खूब लाइमलाइट लूटी. उनकी फोटो वायरल हुई जहां वो बेबी को गोद में लिए अस्पताल में नजर आईं. साथ ही रणवीर सिंह भी दिखे. हालांकि ये फोटो एडिट की हुई थी.
फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ. न्यू मॉम दीपिका पादुकोण की तस्वीरों ने खूब लाइमलाइट लूटी. उनकी फोटो वायरल हुई जहां वो बेबी को गोद में लिए अस्पताल में नजर आईं. साथ ही रणवीर सिंह भी दिखे. हालांकि ये फोटो एडिट की हुई थी. वहीं कुछ ही दिन पहले अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए, कहा था वो उन्हें एक दूसरी औरत की तरह रखना चाहते थे, करियर बर्बाद किया और शादी के लिए शर्त रखी थी. पवन सिंह ने इन सभी आरोपों का जवाब दिया है और कहा कि ये सच है.
40 की उम्र में कुंवारी है एक्ट्रेस, पर बनना चाहती है मां, बोली- बहुत जल्दी बच्चा...
शर्लिन चोपड़ा ने सभी का ध्यान खींच लिया जब उन्होंने बताया कि वो मां बनना चाहती हैं. शर्लिन 40 साल की हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने गणपति से ये मन्नत मांगी है.
'औकात में रहो...' अक्षरा से बोले थे पवन सिंह, कराया था कॉन्ट्रैक्ट साइन
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अफेयर खूब चर्चा में रहा था. विवादों में घिरे इस रिश्ते का सच एक्टर ने बताया है. कुछ ही दिन पहले अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए, कहा था वो उन्हें एक दूसरी औरत की तरह रखना चाहते थे, करियर बर्बाद किया और शादी के लिए शर्त रखी थी. पवन सिंह ने इंटरव्यू में कुछ आरोपों को सच ठहराया है. एक्टर बोले- ये सच है कि मैंने शर्त रखी थी, लेकिन उसकी वजह कुछ और है. पवन बोले- मेरी मां ने कहा था कि अक्षरा से शादी से पहले एक एग्रीमेंट साइन करा लो कि वो कभी प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मांगेगी. मैं पैसों पर नहीं लेकिन आंसू में बिक जाता हूं.
मां बनीं दीपिका, बच्चे को गोद में लिए आईं नजर, हॉस्पिटल से वायरल पहली तस्वीर का क्या है सच?
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.