Exclusive: लोग ताने देते हैं..पैसे की इतनी क्या जरूरत कि बच्चा छोड़कर आ गई, भारती सिंह ने कहा
AajTak
न्यूली मॉम भारती सिंह अपने मदरहुड के हर पल को अपने बेबी संग यादगार बना रही हैं. बेबी के जन्म के कुछ ही दिन बाद भारती ने शूटिंग पर वापसी कर ली है. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कॉमेडियन ने अपनी इस जर्नी के बारे में कई बातें साझा की हैं.
कॉमेडी क्वीन भारती अपने मदरहुड फेज को इंजॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले ही मां बनीं भारती अब शूटिंग पर वापसी कर चुकी हैं. अपने प्रेगनेंसी चैलेंज, मदरहुड, मूड स्विंग्स और वर्क कमिटमेंट पर भारती ने aajtak.in से विस्तार से बातचीत की.
सवालः एक वर्किंग मॉम के तौर पर क्या चैलेंजेस फेस करने पड़ रहे हैं? भारतीः एक वर्किंग मॉम के तौर पर मैं अपने चैलेंजेस को काफी कम मानती हूं. मेरा काम बहुत अच्छा काम है, मेरा पति सपोर्ट करता है. हमें बहुत सी सुविधाएं हैं. मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है, जो बेचारी ऑफिस में या दिहाड़ी मजदूरी करती हैं. उन मॉम को सैल्यूट है. वैसी मॉम जो कैमरे से अपने बच्चों को देख तक नहीं पाती लेकिन फिर भी कमाई के लिए रोजाना निकलती हैं. मेरे चैलेंज तो उनके सामने कुछ भी नहीं है. मुझे इन्हीं मम्मियों को देखकर ताकत मिलती है. रही बात मेरी, तो मैंने घर में अपने कैमरे लगाए हैं, अगर बेबी जरा सा भी मूव करता है, तो फौरन मुझे नोटिफिकेशन आ जाता है. मैं पूरे डॉक्टर की सलाह पर ही चल रही हूं, डॉक्टर ने कहा है कि मैं काम पर जा सकती हूं. उन्होंने मुझे खुश रहने की नसीहत दी है, कहा है मैं जितना खुश रहूंगी, बच्चे को उतना ही फीड आएगा. घर में रहूंगी, तो डिप्रेशन में रहूंगी. हर कोई आएगा अपनी-अपनी सलाह देगा, वो सब छोड़कर अपना काम करो.
सवालः डिलिवरी के कुछ समय बाद ही आपने काम शुरू कर दिया, कितना प्रेशर महसूस होता है? भारतीः हां, ये बात सही है कि मैं बहुत कम समय के बाद ही वापस काम पर आ गई हूं. मैं इसलिए वापस आई क्योंकि मैंने वर्क कमिटमेंट किए हुए थे. प्रोफेशनल लाइफ में कमिटमेंट के मायने होते हैं, लोग आप पर डिपेंडेंट भी होते हैं. मेरा छोटा सा बेबी है, जिसके लिए घर पर पूरी फैमिली है. नानी-दादी सब घर पर ही हैं. ऐसा नहीं है कि मैं काम पर आ रही हूं तो उसे दूध नहीं मिलता है. मैं पूरी तैयारी से उसके लिए प्रिजर्व कर रख आई हूं. वो पूरा दिन मेरा ही दूध पीता रहा. प्रेशर बिलकुल भी महसूस नहीं होता है. बल्कि ये अच्छा लग रहा है कि एक बच्चे की वजह से मेरी फैमिली इतनी क्लोज आ गई है.
Bharti Singh ने Neetu Kapoor को गिफ्ट किया प्रेशर कुकर, बोलीं- बहूरानी Alia Bhatt के लिए
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.