ENG vs SA ODI Heat wave: इंग्लैंड की गर्मी में क्रिकेटर्स का बुरा हाल, स्टेडियम में पानी के लिए लगी लंबी लाइन, VIDEO
AajTak
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शानदार जीत. डरहम में खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 62 रनों से करारी शिकस्त दी...
ENG vs SA ODI Heat wave: इंग्लैंड में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी देखने को मिल रही है. यहां इस महीने (जुलाई) में 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. इसका असर क्रिकेट मैच, खिलाड़ी और फैन्स पर भी हुआ. दरअसल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
दोनों टीम के बीच पहला मैच मंगलवार (19 जुलाई) को डरहम में खेला गया. इस दिन 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को गर्मी से बेहाल देखा गया. एडेन मार्करम समेत कुछ प्लेयर्स ने तो सिर पर बर्फ से सिकाई तक की.
वहीं, बेन स्टोक्स समेत सभी प्लेयर्स को बार बार पानी पीते देखा गया. स्टेडियम में स्क्रीम पर भी सावधानियां बरतने की लाइन्स चलाई गईं. इस बीच स्टेडियम में खिलाड़ियों के अलावा फैन्स को भी पानी के लिए लंबी लाइन में लगते देखा गया. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खिलाड़ी और फैन्स बार-बार पानी पी रहे थे. यही वजह रही कि पानी के लंबी कतार हो गई थी.
डेब्यू मैच में ही मैथ्यू पॉट मैदान से बाहर गए
Stay hydrated 😳💦 pic.twitter.com/JwZGBcu3kE
इस पर हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वह (मैथ्यू पॉट) गर्मी से थोड़ा जूझ रहा था. मुझे यकीन है कि वह अपना डेब्यू इस तरह नहीं करना चाहता होगा, मगर उस समय वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. वह आराम करने के लिए मैदान से बाहर गया था.'
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.