Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में लूट ली महफिल, हंसकर बोले- अरे सर, मैंने क्रेडिट नहीं लिया
AajTak
बारिश से बाधित नागपुर टी20 मैच को 8-8 ओवर का कराया गया. इसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. मैच में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सिर्फ दो बॉल खेलकर महफिल लूट ली. उन्होंने आखिर में दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच जिताया.
Dinesh Karthik India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार और अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में महफिल लूट ली. कार्तिक ने यह महफिल सिर्फ दो बॉल खेलकर लूटी है. बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके कार्तिक ने आखिर में दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को मैच जिताया.
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया. इसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.
इस तरह आखिर में कार्तिक ने मैच जिताया
बता दें कि मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. तब कार्तिक स्ट्राइक और रोहित शर्मा नॉनस्ट्राइक पर मौजूद थे. कार्तिक पिछले ओवर में ही क्रीज पर आए थे और एक भी बॉल नहीं खेली थी. आखिरी ओवर तेज गेंदबाज डेनियल सेम्स ने किया. इसमें कार्तिक ने पहली ही बॉल पर लेग साइड में छक्का जड़ दिया.
फिर 5 बॉल पर जब 3 रनों की जरूरत थी, तब ओवर की दूसरी ही बॉल पर कार्तिक ने डीप मिड विकेट की ओर चौका लगाया और टीम इंडिया को यह मैच जिता दिया. इस वक्त नॉनस्ट्राइक पर कप्तान रोहित शर्मा खड़े थे. कार्तिक के इस फिनिशर वाले अंदाज को करीब से देखकर रोहित गदगद हो गए और उन्होंने पास आकर कार्तिक को गले लगा लिया.
DINESH KARTHIK 🔥 THE FINISHER 👑#INDvsAUST20I#DineshKarthik#INDvsAUS pic.twitter.com/RVCOLBqA36
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.