Cricket in Kashmir: कश्मीर में 38 साल बाद बन रहा क्रिकेट का माहौल... धवन-कार्तिक जैसे दिग्गज मचाएंगे धमाल
AajTak
Legends League Cricket in Kashmir: कश्मीर में आखिरी बार सितंबर 1986 को वनडे मैच हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया था. यह मैच श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर हुआ था. इस बार फ्रेंचाइजी लीग होगी, जिसका आगाज 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगा.
Legends League Cricket in Kashmir: कश्मीर में एक बार फिर क्रिकेट की बहार आने वाली है. यहां शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज धूम मचाने वाले हैं. कश्मीर में 38 साल बाद ऐसा होने जा रहा है, जब फैन्स स्टेडियम में दिग्गज खिलाड़ियों खेलते हुए देख सकेंगे.
दरअसल, कश्मीर में 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) शुरू होने जा रही है. यह इस लीग का तीसरा सीजन रहेगा. इस लीग में धवन और कार्तिक समेत कई दिग्गज क्रिकेटर मैदान में उतरेंगे. टूर्नामेंट के लिए 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया.
1986 में हुआ था भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे
बता दें कि इससे पहले यानी आखिरी बार कश्मीर में 38 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था. उसके बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ और ना ही इंटरनेशनल खिलाड़ी यहां मैदान पर उतरे हैं.
अब लीजेंड क्रिकेट लीग के जरिए कश्मीर में क्रिकेट का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. यह राज्य के लिए एक अच्छी पहल भी है. हालांकि इस बीच घरेलू टूर्नामेंट के तहत मुकाबले जरूर होते रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को लेकर कोई लीग या मुकाबला नहीं हुआ है.
6 टीमें 25 मैच खेलेंगी, फाइनल श्रीनगर में होगा
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.