Cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया ने किया सालाना अवॉर्ड का ऐलान, स्टार्क को मिला ये सम्मान
AajTak
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सालाना क्रिकेट अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. मिचेल स्टार्क ने एलन बार्डर मेडल एक वोट के अंतर से मिचेल मार्श को पछाड़ कर हासिल किया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 के लिए अपने सालाना क्रिकेट अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर को महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया. गार्डनर ने बेथ मूनी से 7 वोट ज्यादा हासिल कर यह अवॉर्ड हासिल किया. Every wicket from Allan Border Medallist Mitchell Starc's ripping #Ashes series, thanks to @KFCAustralia pic.twitter.com/0Ta1eotIqQ
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.