Brian Lara: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंचा ये लीजेंड, शिखर धवन ने लगा लिया गले, VIDEO
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 3 रनों से जीत लिया. पोर्ट ऑफ स्पेन में मिली इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी उत्साहित और खुश नजर आए, मगर एक लीजेंड ने उनकी यह खुशी दोगुनी कर दी. इन लीजेंड का स्वागत युजवेंद्र चहल, भारतीय कप्तान शिखर धवन, उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने किया...
Brian Lara, IND vs WI ODI Match: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में जीत से आगाज किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 3 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
जीत के बाद सभी खिलाड़ी उत्साहित और खुश नजर आए, मगर एक लीजेंड ने उनकी यह खुशी दोगुनी कर दी. यह लीजेंड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं. क्रिकेट जगत के इस लीजेंड ने अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दस्तक दी.
बीसीसीआई ने तालियां बजाकर लारा का स्वागत किया
इसका वीडिया खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के साथ भारतीय बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, 'देखिए टीम इंडिया के रूम में विजिट करने कौन आ रहा है. यह लीजेंड्री ब्रायन चार्ल्स लारा हैं.' कैप्शन के साथ बीसीसीआई ने तालियां बजाने का इमोजी भी लिखा. यानी बीसीसीआई ने तालियों के साथ लारा का स्वागत किया.
Look who came visiting the #TeamIndia dressing room 👏 👏 The legendary Brian Charles Lara! 👍 👍#WIvIND | @BrianLara pic.twitter.com/ogjJkJ2m4q
वीडियो में देख सकते हैं कि लारा का स्वागत युजवेंद्र चहल, भारतीय कप्तान शिखर धवन, उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने किया. इससे पहले लारा ने टीम इंडिया के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ से भी मुलाकात की थी. इसकी भी फोटो बीसीसीआई ने ही शेयर की. इस फोटो को शेयर करने के साथ बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- एक फ्रेम में दो लीजेंड.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.